World Wide Facts

Technology

पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद शहीद हुए मेजर की पत्नी नीतिका कौल आर्मी जॉइन करने के लिए तैयार

देहरादून. पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक सैन्य अभियान में मारे गए मेजर विभूति धौंडियाल की विधवा नीतिका कौल भारतीय सेना की टेक्निकल विंग में शामिल होने वाली हैं। नीतिका अभी नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने आर्मी का इंट्रेस एग्जाम (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) क्लीयर कर लिया है।

नीतिका को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से कॉल लेटर भी आ गया है। परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को एक अंग्रेजी अखबार को इसकी जानकारी दी। उनके पति के मौत के बाद उन्हें उन्हें आर्मी की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा में छूट दी गई थी।

पति की मौत के बाद नीतिका का भावूक वीडियो वायरल हुआ था

पिछले साल मेजर विभूति धौंडियाल के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका कौल का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो काफी वायरल हुआ था। अपने पति को विदाई देते हुए नीतिका ने कहा था कि आपने कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हैं। लेकिन आप देश से ज्यादा प्यार करते हैं। मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। मेरी जिंदगी आपके लिए है। अपने पति की मौत के एक साल बाद अब नीतिका इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

शहीद मेजर की मां ने कहा- हम बेहद खुश

नीतिका की सास सरोज धौंडियाल ने अंग्रेजी अखबार को बताया कि वह अपनी बहु के सेना जॉइन करने को लेकर बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि वह बेहद बहादुर लड़की है और अपनी बेटी की तरह वह हमारा ध्यान रखती है। हम उसे अपने जीवन में पाकर बेहद खुश हैं। उसने ऑफर लेटर आने की बात पहले मुझे बताई।

18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर नीतिका ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि मुझे भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। नीतिका और विभूति कॉलेज में मिले थे और अप्रैल 2018 में शादी कर ली थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही मेजर विभूति शहीद हो गए थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिछले साल 18 फरवरी को मेजर विभूति धौंडियाल शहीद हुए थे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/a-few-days-after-the-pulwama-attack-majors-wife-neetika-kaul-is-ready-to-join-the-army-126904391.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list