
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी में जारी सीएए के विरोध प्रदर्शनों के वीडियो पर राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि कुछ युवा महिलाएं ड्रग्स का इस्तेमाल कर टैगोर के गीतों से छेड़कर रही हैं। रविवार को शहर के गोल्फ ग्रीन इलाके में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक टी सेशन के दौरान उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं का एक वर्ग सड़कों पर भड़काऊ नारे लगा रहा है।’
यह चिंता का विषय है और राज्य की संस्कृति, महिला आत्म सम्मान, सामाजिक मूल्यों के लिए भी ठीक नहीं है। घोष ने कहा, ‘महिलाओं को दिनभर सड़कों पर आगे की पंक्ति में बैठाकर भड़काऊ नारे लगवाए जा रहे हैं। हमें चिंतन करना होगा कि आखिर समाज कहां जा रहा है।’ बता दें, कुछ दिन पहले साड़ी पहने कुछ युवा महिलाओं के वीडियो वायरल हुए थे। इनके शरीर पर मशहूर रवींद्र नाथ टैगोर के गाने के साथ आपत्तिजनक शब्द लिखे थे।
हिंसा की शिकार हो सकती हैं महिलाएं
मामले में मेदिनापुर से सांसद ने चिंता जाहिर कि सड़क पर प्रदर्शन करने वाली महिलाएं भी हिंसा का शिकार हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को, अभिभावकों, कॉलेज प्रशासन, स्कूल और शिक्षामंत्री को समाज के इस पतन के बारे में सोचना चाहिए।’
घोष ने महिला दिवस पर अपमान किया: हकीम
दिलीप घोष के बयान को पश्चिम बंगाल के अर्बन डेवलपमेंट मंत्री फरहाद हकीम ने असभ्य और बर्बर करार दिया। उन्होंने कहा कि घोष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की सभी महिलाओं का अपमान किया। उन्होंने कहा, घोष ने राज्य की महिलाओं के प्रति असम्मान व्यक्त करने तयशुदा चीजों का इस्तेमाल किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/bengal-bjp-chief-said-young-women-are-making-pornographic-videos-on-drugs-under-the-pretext-of-demonstrations-126943529.html
0 Comments:
Post a Comment