World Wide Facts

Technology

कोरोनावायरस के कारण 7 भारतीय शटलर ने नाम वापस लिया; साइना, किदांबी के पास ओलिंपिक में क्वालिफाई करने मौका

खेल डेस्क. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज आज से शुरू हो रही है। यह टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा। कोरोनावायरस के कारण कई बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं। ऐसे में टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पास बहुत कम मौके बचे हैं। ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली साइना नेहवाल और पूर्व वर्ल्डनंबर-1 किदांबी श्रीकांत अभी तक टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं। पीवी सिंधु, साईं प्रणीत और सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम हो जाती है। अगर वेयहां फाइनल तक पहुंचती हैं तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी।

भारत के 7 प्लेयर्स ने नाम वापस लिए
कोरोनावायरस की वजह से 7 भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। इनमें एचएसप्रणय, वर्ल्ड नंबर 10 चिराग शेट्टी और एस, रंकीरेड्डी शामिल हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन प्लेयर्स के अलावा मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी, समीर वर्मा और सौरव वर्मा भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। साइना नेहवाल, पीवीसिंधु,किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, एनएसरेड्डी और प्रणव चोपड़ा शिरकत करेंगे।

ये टूर्नामेंट रद्द हुए
कोरोनावायरस की वजह से बैडमिंटन के 4 ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट स्थगित हो चुके हैं। ये हैं- लिंगशुई चाइना मास्टर्स (25 फरवरी-1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज ( 24-29 मार्च), जर्मन ओपन( 3-8 मार्च) और पोलिश ओपन (26- 29 मार्च)।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पीवी सिंधु अगर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतती हैं तो टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना आसान हो जाएगा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cH1A4m
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list