नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के अब तक 719 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार देर रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश में एक-एक पॉजिटिव मिले। इसके साथ ओडिशा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। यह सभी भुवनेश्वर के हैं। तीसरे संक्रमित मरीज की हिस्ट्री देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भुवनेश्वर के कर क्लीनिक नहीं जाने की सलाह दी है। क्योंकि यहीं से तीसरे मरीज के संक्रमित होने की आशंका है। देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद दिल्ली समेत दूसरे शहरोंसे मजदूरों अपने घरों को पैदल ही लौटने लगे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/after-719-cases-the-health-ministry-said-no-solid-evidence-of-community-transmission-of-infection-was-found-migration-of-laborers-started-from-cities-127055339.html
0 Comments:
Post a Comment