World Wide Facts

Technology

दिल्ली-एनसीआर के 5 स्कूल बंद, सरकार 3.5 लाख मास्क की व्यवस्था कर रही; 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बन रहे

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से संक्रमण केअब तक 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। एहतियात के तौर पर मंगलवार को नोएडा के दो स्कूल बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इनमें से एक स्कूल के अन्य तीन ब्रांचों में एक दक्षिण दिल्ली और दो गुड़गांव के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के दो छात्रों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के चीफ मेडिकल अफसर अनुराग भार्गव के सलाह के बाद स्कूल को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया। संक्रमित दोनों छात्र दिल्ली के रहने वाले थे। इसके साथ ही वसंत विहार स्थित द श्री राम स्कूल को गुरुवार से और गुड़गांव स्थित अरावली और मॉलसारी स्थित इसके कैंपस को 9 मार्च से बंद कर दिया गया है।

छुट्टियों में स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा

स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां इस बार पहले ही दे दी गई हैं। इस दौरान स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लगभग 70 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें आगरा के 6 और बर्थडे पार्टी में शामिल हुए 44 लोग शामिल हैं।

‘6 निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा रहे’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘सरकार शहर को साफ करने के लिए सारे उचित कदम उठा रही है। 25अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 19 सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि 3.5 लाख एन95 मास्क की व्यवस्था की जा रही है।’’


भारत में संक्रमण के केसों की स्थिति

  • सबसे पहले केरल में 3 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जो कि अब ठीक हो गए हैं।
  • आगरा में संक्रमित सभी 6 मरीजों और उनके परिजनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इन सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है, ताकि उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जा सके।
  • जयपुर में इटली के 69 साल के एंड्री कार्ली संक्रमित पाए गए। वे 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। कार्ली के साथ इटली के 18 अन्य लोगों ने भी यात्रा की थी इसलिए अस्पताल दिल्ली स्थित इटली के दूतावास से भी संपर्क में है ताकि किसी अन्य में लक्षण मिलने पर तुरंत इलाज किया जा सके।
  • तेलंगाना और दिल्ली में सोमवार को एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। तेलंगाना उन 25 यात्रियों की भी जांच करवा चुकी है, जिन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी।
  • दिल्ली में संक्रमित पाया गया व्यक्ति भी इटली से लौटा था। वह 28 फरवरी को हयात रीजेंसी होटल के ला पिज्जा रेस्टॉरेंट में खाना खाने गया था। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को 14 दिन तक लोगों से अलग रहने को कहा गया है। यहां हर दिन कर्मचारियों की जांच की जा रही है। यह संक्रमित व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में भी गया था। बच्चे नोएडा के स्कूलों में पढ़ते थे और संक्रमण की आशंका के चलते वहां दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली के हयात होटल में जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar /national/news/confirmed-cases-in-india-school-shut-delhi-ncr-agra-jaipur-coronavirus-news-and-updates-126903004.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list