खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। लेकिन टीम कभी फाइनल में जगह नहीं बना सकी। टीम 2009, 2010 और 2018 में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन किसी भी मैच में 120 रन का स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में इस बार टीम को फाइनल में पहुंचना है तो बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान देना होगा। लीग के चारों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, लेकिन किसी भी मैच में टीम 150 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।
बांग्लादेश के खिलाफ 142 रन का स्कोर हमारा सबसे बड़ा स्कोर रहा। 5 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में टीम दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड से भिड़ेगी। 2009 के सेमीफाइनल में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 93 रन बना सकी। 2010 में 119 जबकि 2018 में 112 रन बनाए थे। तीनों ही मैच में हमारा कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका। यानी बड़े मैच में हमारे बल्लेबाज फेल रहे।
पिछले चार मैच में किसी भारतीय ने अर्धशतक नहीं लगाया
इस वर्ल्ड कप में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए। सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीम में हमारा बल्लेबाजी औसत सबसे खराब, भारत की और से एक भी अर्धशतक नहीं लगा है।
हमारी गेंदबाज आगे, हर 16वीं गेंद पर विकेट
वर्ल्ड कप में हमारी गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने 27, ऑस्ट्रेलिया ने 24 और दक्षिण अफ्रीका ने 24 विकेट लिए हैं। हमारे गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट सबसे कम 16 का है। इंग्लैंड का स्ट्राइक रेट 17, दक्षिण अफ्रीका का 18 और ऑस्ट्रेलिया का 20 का है। इंग्लैंड के गेंदबाज सबसे कंजूस हैं। वे हर ओवर में सिर्फ 5.16 रन दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका (5.22) दूसरे, भारत (5.94) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया (6.26) चौथे नंबर पर है। लेग स्पिनर पूनम यादव 9 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना तीन मैचों में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। हरमनप्रीत ने चार मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उच्चतम है। वहीं शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aknrwy
0 Comments:
Post a Comment