World Wide Facts

Technology

फिदायीन हमले के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल हुआ, वह अमेजन से खरीदा गया; एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली. पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। फिदायीन हमले के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल किया गया था, उसे अमेजन से ऑनलाइन मंगाया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि वाइज उल इस्लाम (19) और मोहम्मद अब्बास राथेड़(32) को गिरफ्तार किया गया है। वाइज श्रीनगर और अब्बास पुलवामा के ही हाकरीपोरा का रहने वाला है। पुलवामा हमले को लेकर अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 3 दिन पहले ही एनआईए ने हाकरीपोरा से पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोपियों को शरण देने का आरोप है।

अहम खुलासे हुए
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘शुरुआती जांच में वाइज ने कबूला कि उसने अमेजन से केमिकल ऑर्डर किया था। इसी से आईईडी बनाया गया। साथ ही बैटरी और अन्य सामान भी मंगाए। इसके लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने निर्देश दिए थे। अमेजन से आइटम मंगाने के बाद वाइज ने खुद जैश के आतंकियों को उसे सुपुर्द किया।’’

‘‘अब्बास लंबे समय से जैश के लिए काम कर रहा था। उसने जैश के आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट मोहम्मद उमर को अपने घर में पनाह दी थी। उमर अप्रैल-मई 2018 में कश्मीर आया था।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
14 फरवरी 2019 को पुलवामा के लेथपोरा में आतंकी हमला हुआ था, 40 जवान शहीद हो गए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39w0lmt
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list