
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है। गुरुवार सुबह पहला मामला चंडीगढ़ से आया। यहां 23 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटी है।हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आरती नियमित रूप से होती रहेगी।बुधवार को देश मेंएक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए।राजस्थान और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो-दो, महाराष्ट्र, हरियाणा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक-एक मामले सामने आए।
सीबीएसई समेत अन्य परीक्षाएं 31 मार्च तक टाली गईं
हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई समेत सभी शिक्षण संस्थानों से 31 मार्च तक परीक्षाएं टालने को कहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा कि सीबीएसई, एनआईओएस और यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक टालने का फैसला किया गया है। JEE मुख्य परीक्षा की नई तारीख 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी। इस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
सफदरजंग अस्पताल में संदिग्ध ने खुदकुशी की
एक दिन में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार को 28 नए मामले सामने आए। एक दिन में सामने आए संक्रमण के केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। तेलंगाना में सबसे ज्यादा 8 मामले सामने आए। राजस्थान और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो-दो, महाराष्ट्र, हरियाणा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक-एक मामले सामने आए। संक्रमण से अब तक 3 मौतें हुईं हैं। इस बीच, दिल्ली में बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में एक संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिरदर्द की शिकायत होने पर एयरपोर्ट अधिकारी उसे अस्पताल ले आए थे।
जस्टिस मिश्रा ने कहा- वायरस के आगे इंसानी कोशिशें बौनी, हालात से हमें खुद लड़ना होगा
देश में एक दिन मेंसबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए, मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- व्यवस्थाएं ठीक चल रही हैं
मुंबई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि यहां सब ठीक चल रहा है। हम हालात को वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।
असम: राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए शराब की दुकानें, नाइट क्लब, ब्यूटी पार्लर और सलून बंद करने की एडवायजरी जारी की है।
गोवा: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार रात डैबोलिन एयरपोर्ट तैयारियों का जायजा लिया।
ओडिशा: कोरोनावायरस को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर कोचिंग डिपो को डीसैनिटाइज किया।
मध्य प्रदेश: बाजार में मास्क की कमी दूर करने के लिए जबलपुर सेंट्रल जेल में 100 कैदी मास्क बनाने में लगे हैं। जेल सुप्रीटेंडेंट गोपाल ताम्रकार ने बताया कि मुंबई से 50 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर मिला है।

महाराष्ट्र: मुंबई के नाहुर इलाके में बुधवार को नकली सैनिटाइजर बनाने का सामान बरामद किया गया। यह सैनिटाइजर सिद्धिविनायक डाइकेम कंपनी के नाम से बनाया जा रहा था। कंपनी से इसे बनाने की इजाजत नहीं ली गई थी।
24 घंटे में 786 लोगों की मौत
कोरोनावायरस 173 देशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में ही इस वायरस से दुनिया में 786 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे ज्यादा 475 लोगों ने जान गंवाई है। यह किसी भी देश में इस संक्रमण से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चीन में जनवरी के बाद पहली बार संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। ब्रिटेन में बुधवार को एक दिन में 104 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के 15123 नए मामले दर्ज किए गए। दुनिया भर में फिलहाल 2 लाख 6 हजार 250 लोग कोरोनावायरस की चपेट में हैं।
केरल के गांव में दुकान का नाम 'कोरोना टेक्सटाइल', दूर से सेल्फी ले रहे लोग
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QI2LHF
0 Comments:
Post a Comment