World Wide Facts

Technology

कोरोनावायरस से एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 168 तक पहुंचा, 6 करोड़ लोग घरों में कैद

मिलान/रोम. कोरोनावायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 10,149 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को यहां 168 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मरने वालों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले एक दिन में इटली में 132 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार सुबह तक देश में631 लोगों की जान जा चुकी है।कोरोनावायरस से 109 देशों में 1 लाख 13 हजार 255 व्यक्ति संक्रमित हैं। 20 से ज्यादा देशों में 3964 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

सड़कें खालीं

इटली में कोरोनावायरस के कहर के बाद सरकार ने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला किया है ताकि लोग एक साथ समूहों में न जुटें। लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा है।

नाविगली शहर में मंगलवार को सड़कों पर बहुत कम लोग देखे गए।

सरकार सख्त, लोगों के मूवमेंट पर नजर

इटली में लोगों को इमरजेंसी में बाहर जाने दिया जा रहा है। सरकार ने पुलिस को हिदायत दी है कि लोगों को घरों से आपात स्थिति या जरूरी काम होने के बाद ही जाने दिया जाए। इसके लिए जगह-जगह चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

मिलान में पुलिसकर्मी एक कार के कागजात देखते हुए।

300 से ज्यादा सेंटर बनाए गए
इटली ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। वहीं, 300 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं, जहां संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है।

इटली मेंबुधवार सुबह तक 631 लोगों की जान जा चुकी है।

सेना तैनात

इटली के मिलान, रोम, टयूरिन और सिसिली समेत सभी बड़े शहरों में सेना को तैनात किया गया है। जवान लोगों पर नजर रख रहे हैं।

एक रेस्त्रां के सामने सेना के जवान।

मेट्रो, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट खाली

इटली में ट्रैवल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोगों को जरूरी होने पर यात्रा करने दी जा रही है। इन्हें हिदायत भी दी जा रही है कि वे एक दूसरे से करीब 3.3 फीट दूर बैठें। मास्क औरसैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

मेट्रो में लोगों को दूर-दूर बैठने के लिए कहा जा रहा है।

बाजार बंद

पूरे इटली में पिछले 15 दिनों से बाजार बंद हैं।

फ्लोरेंस शहर का ज्वेलरी बाजार पिछले 10 दिनों से बंद है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह फोटो ट्यूरिन शहर के पोर्ता सुआ रेलवे स्टेशन का है। रविवार को यहां बहुत कम लोग देखे गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cQHpkq
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list