
वॉशिंगटन. अमेरिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार कर लें। विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इससे जुड़ी एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की थी। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान जाने वाले अमेरिकी नागरिक अपनी पाकिस्तान यात्रा के बारे में दोबारा सोच लें, क्योंकि सरकार वहां फैले आतंकवाद और खतरनाक स्थितियों के बीच इमरजेंसी सेवाएं मुहैया नहीं करा पाएगी। अमेरिका ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के अलावा एलओसी जाने पर हाई अलर्ट भी जारी किया। माना जाता है कि पाकिस्तान के ज्यादातर आतंकी संगठन इन जगहों से ही ऑपरेट होते हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है- “पाकिस्तान में कई जगहों में बड़े खतरे हैं। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद और अपरहरण की घटनाओं की वजह से इन जगहों पर न जाएं। खासकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जहां से कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं।” विदेश मंत्रालय ने आतंकी घटनाओं में हुई सैकड़ों हत्याओं का हवाला देते हुए कहा कि पूरे पाकिस्तान में ऐसे हमले लगातार जारी हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36VGpHM
0 Comments:
Post a Comment