
रबात.मोरक्को में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी और असमानता के खिलाफ लोग गुस्सा जता रहे हैं। मोरक्को में सख्त कानूनों के बावजूद वे नहीं डर रहे। अपनी बात रखने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली है। वे वीडियो या मैसेज के जरिए अपनी समस्याएं बता रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो चर्चित हो रहा है। इसमें तीन युवा गाने के जरिए अपनी और देश की समस्याओं को बता रहे हैं। अन्य लोग भी ऐसा करने लगे हैं, लेकिन राजा और उनके समर्थकों को आलोचना पसंद नहीं आ रही है। इतनी सख्ती हो रही है कि जरा-जरा सी बातों के लिए लोगों को जेल में डाल दिया जा रहा है। एक युवा को सिर्फ इसलिए सजा दी गई क्योंकि उसने राजा जिंदाबाद के बजाय जनता जिंदाबाद गाया था।
यू-ट्यूब पर वीडियो वायरल के बाद भेजा गया जेल
सरकार से असहमति जताने वाले आम मोरक्कोवासी हैं। लोगों पर अत्याचार और जेल भेजने की शुरुआत यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल और हिट होने के बाद हुई। तीन युवाओं ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, सामाजिक असमानता की निंदा करते हुए एक गाना रिलीज किया। लेकिन किंग मोहम्मद और समर्थकों को आलोचना बर्दाश्त नहीं हुई और लोगों पर अत्याचारों का दौर शुरू हो गया। इनका एक साथी जेल में है। एक युवा को तो सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया कि उसने राजा की मिमिक्री या उनके जैसी आवाज रिकॉर्ड की थी। ऐसे ही 18 वर्षीय युवा ने फेसबुक पर इस गाने को शेयर किया, तो उस पर राजा के लिए अपमानजनक विचार व्यक्त करने का आरोप लगाकर 3 साल के लिए जेल भेज दिया गया।
राज्य की अवमानना के मामले में भेजा जेल
कासाब्लांका में रहने वाले युवा मोहम्मद सेकाकी उर्फ मौल कास्किता को राज्य की अवमानना के मामले में गिरफ्तार कर 4 साल के जेल भेज दिया गया। मोहम्मद ने वीडियो में कहा था- आपके भाषण अब हमें हिम्मत नहीं देते, जब हम बीमार होते हैं, तो अपने ही देश और अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता, जबकि आप बेहतर इलाज के लिए विदेश चले जाते हैं। आप कहते हो- मेरे प्यारे देशवासियों। जबकि हम बेरोजगारी, विषमता और अन्याय से बुरी तरह डरे हुए हैं।
2 महीने में 2.2 करोड़ व्यू वाले इस गाने ने बढ़ाई यूजर्स की मुसीबत
गाने के बोल थे- किसने देश को कुचल दिया और अमीर बनना चाहता है, किसने हमारी गरिमा का उल्लंघन किया..हमें इस झमेले में क्या मिला। मैं वह आदमी हूं, जिसने आप पर भरोसा किया, पर मुझे विश्वासघात मिला।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/morocco-strict-on-those-who-talk-about-unemployment-corruption-126719216.html
0 Comments:
Post a Comment