
नई दिल्ली.राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग काे पिछले छह सालाें में इंटरनेट पर ऑनलाइन पाेर्न काे लेकर 66 शिकायतें मिली हैं। इन शिकायताें पर कराई गई जांच में चाइल्ड पाेर्नाेग्राफी की 31 वेबसाइट पकड़ी गई। इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाल अधिकार आयाेग ने गृह मंत्रालय के साइबर अपराध पाेर्टल पर केस दर्ज कराया।
यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को राज्यसभा में दी। एक सवाल के जवाब में ईरानी ने बताया कि बाल अधिकार अायाेग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पाेर्न वेबसाइटाें के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/31-websites-with-child-pornography-content-caught-126692040.html
0 Comments:
Post a Comment