
बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1016 हो गया है। जबकि 42,638 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक दिन पहले 108 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 103 लोगों ने जान गंवाई है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 3996 युवकों को सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिली है।
स्टेट मीडिया के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के फैलने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को पहली बार जनता के सामने आए। जिनपिंग ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए बीजिंग में कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया भी किया। साथ ही वुहान के मेडिकल स्टाफ से वीडियो पर बातचीत की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HaWRJL
0 Comments:
Post a Comment