World Wide Facts

Technology

इयान चैपल ने कोहली को चमत्कारिक खिलाड़ी बताया, कहा- उन्होंने अपने भावनात्मक स्वभाव का इस्तेमाल टीम को सफल बनाने में किया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने रविवार को ईएसपीएन क्रिइंफो से बातचीत में कहा कि कोहली ने अपने भावनात्मक स्वभाव का इस्तेमाल ऐसी टीम बनाने में किया, जिसने विदेशी जमीन परसफलता की नई इबारतें गढ़ीं। इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘टीम में जीतने की मानसिकता पैदा करने का श्रेय भी उन्हें(कोहली)दिया जाना चाहिए। जब एक कप्तान सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व करता है। खासकर ऐसे मौकों पर जब टीम हार की कगार पर पहुंचने के बाद जीतती है, तो साथी खिलाड़ी भी मानने लगते हैं कि वह चमत्कारी खिलाड़ी हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जब कोहली पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मकस्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके उलट उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी भावनाएं न सिर्फ उनकी ताकत बनें, बल्कि टीम में जीत का जज्बा पैदाकरने में भी काम आएं।’’

चैपल ने कहा- भारतीय कप्तान का खेल को लेकर नजरिया साफ

चैपल ने कहा किऐसा इसलिए मुमकिन हो सकाक्योंकि कोहली काखेल को लेकर नजरियाका बिल्कुलसाफ हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की सबसे बड़ी खासियत उसका लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। तीनों फॉर्मेट की टीमों में बदलाव के बाद भी टीम लगातार जीत रही है।रिकॉर्ड भी इसकी गवाही दे रहे हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया लगातार सात टेस्ट जीतकर टॉप पर है। उसने आखिरी 4 टेस्ट पारी से जीते। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हराने के बादन्यूजीलैंड को टी-20 में क्लीन स्वीप किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैपल ने कहा कि विराट का खेल को लेकर नजरिया बिल्कुल साफ है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Qq7A2
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list