World Wide Facts

Technology

महरौली से जीते आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग, एक समर्थक की मौत

नई दिल्ली .महरौली विधानसभा से जीते आप विधायकनरेश यादव के काफिले पर मंगलवार रात करीब 11 बजे फायरिंग हुई। घटना में नरेश यादव बाल-बाल बच गए। लेकिन,एक समर्थक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना किशनगढ़ इलाके में एक रेड लाइट पर हुई। जब नरेश यादव मंदिर से दर्शन करने लौट रहे थे, तभी एक युवक ने पीछे से आकर 2 राउंड फायरिंग की।

हमलावर के निशाने पर अशोक ही था : पुलिस

पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान गाड़ी में विधायक नरेश यादव के साथ मौजूदसमर्थक अशोक मान और हरेंद्र को गोली लगी। अशोक की मौत हो गई, जबकि घायल हरेन्द्र अस्पताल में भर्ती है। हमलावर भागने में कामयाब रहा। पुलिस अंदेशा जताया किहमलावर के निशाने पर अशोक ही था। ये रंजिश का मामला हो सकता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
आप विधायक नरेश यादव । (फाइल फोटो)
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SPwONR
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list