World Wide Facts

Technology

अधीर रंजन ने ट्रम्प की तुलना बॉलीवुड विलेन ‘मोगैम्बो’ से की, बघेल ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा चुनाव अभियान का हिस्सा

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिनों के दौरे पर 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहेहैं। उनके आगमन को लेकर हो रही तैयारियों पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्रम्प की तुलना हिंदी फिल्मों के विलेन ‘मोगैम्बो’ से की।फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने यह किरदार निभाया था। चौधरी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ‘मौगैम्बो’ को खुश करने के लिए सबकुछ कर रही है।

मुर्शिदाबादमें अधीर रंजन ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘सरकार के खजाने से करोड़ों रुपए खर्च करने की क्या जरूरत है? ट्रम्प को खुश करने के लिए झुग्गियों में रहने वाले लोगों को छिपने या वहां से जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। क्या यह सही व्यवहार है? गुजरात को मोदी ने दूसरों के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित किया था, लेकिन गरीबों का शोषण किया जा रहा है। यह सब ‘मोगैम्बो’ को खुश करने के लिए किया जा रहा है। हम मोदी सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे।’’

चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में 25 फरवरी को ट्रम्प के सम्मान में आयोजित किए जा रहे भोज के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। चौधरी ने कहा भोज में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को इस आयोजन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। विपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार को लोकतंत्र का खयाल रखना चाहिए: चौधरी

उन्होंने कहा- अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ने मंच साझा किया था। लेकिन, यहां केवल मोदी ही ट्रम्प के साथ रहेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- यह कैसा लोकतंत्र है? केंद्र सरकार को लोकतंत्र की भावना का खयाल रखना चाहिए।

ट्रम्प अमेरिका में रहने वालेभारतीयों के वोट के लिए आ रहे: बघेल

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा- ट्रम्प का भारत आगमन अमेरिका के चुनाव अभियान का हिस्सा है। अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और ट्रम्प उनका वोट चाहते हैं। अन्यथा उनके भारत आने का मतलब क्या है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद आने वाले हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/adhir-chowdhury-likens-trump-to-bollywood-villain-mogambo-126820871.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list