
नई दिल्ली (शेखर घोष).चुनाव प्रचार के लिए भाजपा, आप और कांग्रेस ने 22 दिनों में दिल्ली के सभी उम्मीदवारों ने इस बार 76 क्विंटल से अधिक फूलों का उपयोग किया। गाजीपुर फूल मंडी में दुकानदारों के अनुसार इस बार भाजपा, आप और कांग्रेस को छोड़कर फूलों की मार्केट में अन्य पार्टी की उपस्थिति नहीं दिखी। फूल मंडी के थोक सप्लायर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार भाजपा ने सबसे ज्यादा फूल खरीदे। आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही।

प्रचार सामग्री: झंडे, टोपी, टी-शर्ट में छाए पीएम मोदी, राहुल और केजरीवाल
सदर बाजार में पटका, टोपी, झंडा, टी शर्ट जैसे प्रचार सामग्र की जमकर बिक्री हुई। इन सबमें मोदी, राहुल और केजरीवाल छाए रहे। सदर बाजार के दुकानदार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रचार सामग्री खुद खरीदकर ले गए। भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को पार्टी कार्यालय से विधान सभा के आधार पर सामग्री सप्लाई की। सदर के रोहित भाई झंडे वाले ने बताया कि तीनों दलों ने जमकर खरीदारी की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /delhi/delhi-ncr/news/use-of-flowers-in-delhi-assembly-elections-126689073.html
0 Comments:
Post a Comment