World Wide Facts

Technology

रितिक रोशन भी हुए किसानों के प्रदर्शन में शामिल, जानें वायरल फोटो का सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर अभिनेता रितिक रोशन की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें रितिक केसरिया गमछा पहने मंच पर खड़े दिख रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि रितिक के साथ कुछ सिख पुरुष भी खड़े हुए हैं। फोटो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रितिक रोशन भी किसान आंदोलन के समर्थन में आ चुके हैं।

और सच क्या है

  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि रितिक रोशन किसान आंदोलन के समर्थन में आए हैं।
  • रितिक रोशन के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करने पर भी हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें रितिक ने किसान आंदोलन के समर्थन में कोई बात लिखी हो।
  • वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2 साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही फोटो मिली। मतलब साफ है कि फोटो का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
  • 2 साल पुरानी पोस्ट में इस फोटो को गुरु गोविंद सिंह जयंती का बताया गया है। हमने गूगल पर इससे जुड़े की-वर्ड सर्च किए।
  • की-वर्ड सर्च करने से हमें गुरु गोविंद सिंह जयंती के उस कार्यक्रम का वीडियो भी मिल गया। जिसमें रितिक रोशन शामिल हुए थे। साफ है कि 2 साल पुराने इसी कार्यक्रम की फोटो को सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Hrithik Roshan Support Farmers Protest, Here's details


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LkIIPy
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list