World Wide Facts

Technology

पति-पत्नी ने 21 दिन में अपने आंगन में ही पूरे गांव के लिए खोद डाला 25 फीट गहरा कुआं

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारखेड़ा गांव में रहने वाले गजानन पकमोड़े और उनकी पत्नी मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से काम-धंधा ठप है, इसलिए इन्होंने आंगन में ही कुआं खोदना शुरू कर दिया। शुरू में गांव वालों और रिश्तेदारों ने इनका मजाक भीउड़ाया लेकिन 21 दिन लगातार खुदाई के बाद इन्हें सफलता मिल गई। 25 फीट नीचे पानी निकल आया। गौरतलब है किगांव में एक भी कुआं नहीं था।गर्मी में भयंकर सूखा पड़ता है तो 15-20 दिन में एक बार टैंकर से पानी पहुंचता है।

गजानन और उनकी पत्नी बताते हैं कि लोगों ने पहले हमारी इस कोशिश का मजाक उड़ाया था।

गजानन ने बताया कि घर में बैठे रहने से बेहतर था कि कुछ ऐसा करें कि मिसाल बन जाए। यही सोचकर खुदाई शुरू की। लोगों ने बेशक हमारा मजाक उड़ाया, लेकिन ये कुआं सिर्फ हमारे लिए नहीं है। हमें यकीन है कि आने वाले कई सालों तक यह कुआं पूरे गांव की प्यास बुझाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
लगातार 21 दिन खुदाई के बाद गजानन को सफलता मिली और 25 फीट नीचे पानी निकल आया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wX37mS
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list