World Wide Facts

Technology

15 घंटे ड्यूटी करने वाली टीम की डॉक्टर भी हैं नासिक एसपी; पुलिसकर्मियों को साफ हिदायत- कोई भी लक्षण दिखें, तुरंत मुझे कॉल करें

(नीलेश अमृतकर)शहरके पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान लंबी ड्यूटी में भी अपनी सेहत को लेकर निश्चिंत हैं। इसकी वजह है उनकी कप्तान आरती सिंह, जो डॉक्टर भी हैं। वे कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि अपनी टीम की सेहत का भी बखूबी खयाल रख रही हैं। पूरी टीम को एसपी की साफ हिदायत है- यदि किसी भी रोग के लक्षण नजर आते हैं, तो घबराएं नहीं, मुझे कॉल करें।


दरअसल, डॉ. सिंह को ज्यादा फिक्र 15-15 घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की है। वे बैठकों और वॉकी-टॉकी पर टीम से उनकी सेहत के बारे में पूछती रहती हैं। साथ ही पुलिस कॉलोनी में जाकर महिलाओं, बच्चों से संवाद भी करती हैं। उन्हें सोशल-डिस्टेंसिंग अपनाने, घर के बाहर न निकलने से लेकर ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों के आहार को लेकर टिप्स भी देती हैं।

एमबीबीएस के बाद 2004 में आईपीएस अधिकारी बनीं
डॉ. आरती यूपी के मिर्जापुर की हैं। एमबीबीएस के बाद वाराणसी में सरकारी अस्पताल में काम भी किया। दूसरे प्रयास में 2004 में यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस बनीं।

राज्य में मौत का आंकड़ा सौ के पास

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा शुक्रवार को100 पार कर चुका है। राज्य में110 मौतें संक्रमण से हो चुकी हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1574 हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूरी टीम को एसपी की साफ हिदायत है- यदि किसी भी रोग के लक्षण नजर आते हैं, तो घबराएं नहीं, मुझे कॉल करें।


from Dainik Bhaskar /national/news/nasik-sp-is-also-a-doctor-of-15-hours-duty-team-clear-instructions-to-policemen-see-any-symptoms-call-me-immediately-127144977.html
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list