World Wide Facts

Technology

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे, जान और जहान के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। 25 मार्च को लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है। पिछले 26 दिन में मोदी का देश के नाम यह चौथा संदेश होगा। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शर्तों के साथ लॉकडाउन की मियाद दो हफ्ते और बढ़ा सकते हैं। इसकी संभावना इसलिए भी है,क्योंकि बीते शनिवार प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में 78 करोड़ की आबादी वाले13 राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।

अब तक आठराज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं। इसमेंमहाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब,ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगानाऔर तमिलनाडुशामिल हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेशपुडुचेरी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।हालांकि, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकमें प्रधानमंत्री ने'जान भी और जहान भी' का नारादिया था। इससे साफ हो गया था कि इस बार लॉकडाउन में शर्तों के साथ रियायतें मिलेंगी।

लॉकडाउन को लेकर सरकार के पास 3 विकल्प

लॉकडाउन को लेकर तीन बड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं। पहला, मोदी मौजूदा प्रतिबंधों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद 30 अप्रैल तकबढ़ा सकते हैं।दूसरा, कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती हैऔर तीसरा, शहरों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला ले सकते हैं।
फुल लॉकडाउन
प्रधानमंत्री मोदी आज सभी प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को अगले दो हफ्ते के लिएबढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं,क्योंकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते पांच दिनों में ही 4 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक 350 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, लॉकडाउन को जारी रखने सेदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर बढ़ने की आशंका है।

शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट
प्रधानमंत्री चरणबद्ध ढंग से लॉकडाउन हटाने कीघोषणा भी कर सकते हैं। इसकी उम्मीद ज्यादा है।उन्होंने अलग-अलग मंत्रालयों को लॉकडाउन के बाद की रणनीति बनाने के लिए कहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त फसलें पक चुकीं हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री खेती से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दे सकते हैं। इसके अलावा शर्तों के साथ कई उद्योगों को शुरू करने की इजाजत मिल सकती है। इनमें टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग जैसेउद्योग शामिल हैं। इन सेक्टर्स में काम करने वालीबड़ी कंपनियांसिंगल शिफ्ट में काम शुरू कर सकती हैं। बशर्ते उनके पास सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था हो।

कोरोना पर अब तक प्रधानमंत्री मोदी के 3 संदेश

पहला: प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और 22 मार्च कोजनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी। इस दिन देशभर में सबकुछ बंद रहा। शाम को लोगों ने घरों के अंदर से ही कोरोना फाइटर्स का ताली और थाली बजाकर आभार जताया था।
दूसरा: मोदी ने 24 मार्च को संबोधित किया और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग घरों में रहने की लक्ष्मण रेखा का पालन करें।
तीसरा: प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करदीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Narendra Modi Live | PM Modi Latest News Updates; PM Narendra Modi Address Nation Today After Coronavirus Cases In Jaipur Rajasthan Mumbai Maharashtra Chhattisgarh MP Lucknow Uttar Pradesh Punjab Rajasthan Lockdown


from Dainik Bhaskar /national/news/pm-narendra-modi-address-nation-today-live-updates-india-coronavirus-cases-rise-in-jaipur-rajasthan-mumbai-maharashtra-chhattisgarh-mp-lucknow-uttar-pradesh-punjab-rajasthan-lockdown-127163709.html
Share:

Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment

Definition List

header ads

Unordered List

3/Sports/post-list

Support

3/random/post-list